Internet का संस्थापक कौन है?

इंटरनेट की शुरुवात कब हुई?

इंटरनेट की शुरुवात 1 January 1983 में हुई थी जब इंटरनेट ने TCP/IP protocol को अपने अंदर ले लिया था TCP व IP protocol को अपने अंदर लेकर इस टेक्नोलॉजी ने एक बड़ा नेटवर्क बनाया जिसके कारण इसे “network of networks” के नाम से पुकारा जाने लगा।


भारत में इंटरनेट की शुरुवात कब हुई?

भारत में इंटरनेट की शुरुवात Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) के द्वारा सन 14 August 1995 में इस नेटवर्क को भारत में लॉन्च किया गया जिसके बाद भारत में भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे।


इंटरनेट का संस्थापक कौन है?

हमारे मन में उठने वाली यह बात की इंटरनेट का मालिक दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति होना चाहिए यह बिल्कुल सही है यकीनन इंटरनेट का कोई मालिक होता तो वह दुनिया का सबसे अमीर आदमी होता लेकिन इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है।


इंटरनेट न किसी व्यक्ति से संबंधित हैं और न किसी देश, govt या निजी संस्था से सम्बंधित हैं ये भी कह सकते हैं कि इंटरनेट पूरी तरह मुक्त टेक्नोलॉजी हैं जिसपर किसी एक देश का आधिपत्य नहीं हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url